छत्तीसगढ़

एलमागुंडा कैम्प में नक्सली हमले के बाद 66 बीजीएल सेल व विस्फोटक बरामद

सुकमा: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत नवस्थापित कैम्प एल्मागुंडा एवं आस-पास क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर लगभग 150-200 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों द्वारा गोली बारी कर हमला किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने आपको कमजोर पड़ता देख घने जंगल झाड़ी आड़ लेकर भाग गये। दोनों ओर से लगभग 01 घण्टे तक भीषण मुठभेड़ चलीं।

मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल व आसपास क्षेत्र की स?चंग के दौरान कैम्प से दक्षिण पूर्व दिशा में नक्सलियों द्वारा पोजिशन लेकर फायर किये गये स्थानों व आसपास स्थल से 01 नग एचई बम, 66 नग बीजीएल सेल 03 नग क्षतिग्रस्त बीजीएल मोर्टार, 25 मीटर कोर्डेक्स वायर, 17 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 मीटर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रिक वायर, 07 नग एचडी काट्रिज, 12 पैकेट स्टील बाल बेरिंग व अन्य सामग्री बरामद किया गया है। घटना स्थल पर कई जगहो पर खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे कई नक्सलियों को गोली लगने से नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button