अब तक देश में कोरोना से 66 ने तोडा दम
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को चार लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी और 62 वर्षीय पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार को संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। यह जानकारी पंजाब आपदा प्रबंधन कोविड-19 के विशेष प्रमुख सचिव बीएस सिद्धू ने दी।
राजस्थान के अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इसी तरह, गुजरात के वडोदरा में 52 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। यहां 67 साल के बुजुर्ग ने आज सुबह चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में आखिरी सांस ली। वे भी पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे।
इंदौर में बुधवार को 65 साल के व्यक्ति ने दम तोडा । राज्य में संक्रमण से यह छठवीं मौत है। इंदौर में तीन और उज्जैन में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। बता दे कि इस तरह देश में संक्रमण से अब तक 66 लोगों की जान जा चुकी है।