67 की उम्र में बुजुर्ग महिला ने पूरी की पीएचडी
नई दिल्ली: रिटायमेंट की उम्र में गुजरात की एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने पढ़ाई का सपना पूरा करते हुए पीएचडी (PhD) की डिग्री हासिल की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊषा लोदया (Usha Lodaya) ने बताया कि मेरे माता-पिता चाहते थे कि शादी के बाद भी मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखूं, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण ऐसा करना मेरे लिए संभव नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि अपने गुरुजी से प्रेरित होकर मैंने तीन साल के स्नातक पाठ्यक्रम में शामिल होने को निर्णय लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वडोदरा की रहने वाली ऊषा लोदया ने बीस साल की उम्र में कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी और लगभग साठ साल की उम्र में फिर से अपनी पढ़ाई शुरू की. उन्होंने लंबे समय के बाद पढ़ाई शुरू करते हुए डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. ऊषा लोदया ने महाराष्ट्र में स्थित शत्रुंजय अकादमी में जैन धर्म के कोर्स में एडमिशन लिया और जैन धर्म में डॉक्टरेट की डिग्री भी हासिल की है. शत्रुंजय अकादमी समुदाय के सदस्यों के बीच जैन धर्म के ज्ञान के प्रचार के लिए स्थापित एक संस्था है.