ज्ञान भंडार
67 हजार रुपए सैलरी की नौकरी, फॉर्म भरने के लिए सिर्फ दो दिन


निर्धारित पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 27 और अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है (पदानुसार)।
उम्मीदवरों को आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट का प्रावधान है। इन पदों पर वेतनमान के तौर पर चयनित आवेदकों को 5,200 से 67,000 रुपये प्रतिमाह (पदानुसार) दिए जाने का प्रावधान है।
इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 मई, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन एमसीआई के नियमानुसार किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.mciindia.org पर लॉग ऑन करें।