नई दिल्ली:देश के 68वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजपथ पर जारी है। झंडोत्तोलन के बाद सेना की परेड हो रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सैन्य बलों की सलामी ले रहे हैं। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तिरंगे को सलामी दी।
गणतंत्र दिवस परेड में दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया गया। राजपथ के ऊपर से देसी लड़ाकू हेलिकॉप्टर रुद्र, लड़ाकू विमान तेजस को उड़ाया गया। पिछली बार के मुकाबले इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में सबसे ज्यादा देसी तकनीक का बोलबाला दिखा। परेड में प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के प्रयासों को पूरी जगह दी गई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन सिंह रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ और नौसेना प्रमुख सुनील लांबा मौजूद थे।
मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दो मिनट का मौन भी रखा। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं।