69 फीसदी भारतीयों को लगता है बीते पचास सालों में खुशहाल हुआ जीवन
नई दिल्ली : 69 फीसदी भारतीयों का मानना है कि 50 साल में उनका जीवन खुशहाल हुआ है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले सालों में उनके जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया है। यह जानकारी पीउ रिसर्च सेंटर के एक सर्वेक्षण में सामने आई है। इस अध्ययन में 38 देशों के करीब 40 हजार लोगों को शामिल किया गया था। सूची में सबसे ऊपर वियतनाम है, जहां के 88 फीसदी लोगों का कहना है कि उनकी मौजूदा जिंदगी पहले की तुलना में अच्छी है। तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया है, जहां के 68 फीसदी लोगों का मानना है कि मौजूदा जिंदगी अच्छी है। भारत सहित ये तीनों देश ऐसे हैं, जहां पर 60 के दशक के बाद से आर्थिक बदलाव देखने को मिले हैं।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के 68 फीसदी, जापान, तुर्की और जर्मनी के 65 फीसदी और नीदरलैंड और स्वीडन के 64 फीसदी और केन्या 65 फीसदी लोगों ने मौजूदा जिंदगी को अच्छा बताया है। इसके अलावा ऐसे देशों की संख्या भी काफी है, जहां के लोगों का कहना है कि उनकी मौजूदा जिंदगी अच्छी नहीं है। अमेरिका के 41 फीसदी, इटली के 50 फीसदी, ग्रीक के 53 फीसदी, नाइजीरिया के 54 फीसदी, केन्या के 53 फीसदी, वेनेजुएला के 72 फीसदी और मेक्सिको के 68 फीसदी लोगों का कहना है कि उनकी मौजूदा जिंदगी अच्छी नहीं है। इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि आज से 50 साल पहले के दौर में और इस समय में किसे ज्यादा बेहतर मानते हैं। देखा जाए तो 50 साल पहले विश्व का माहौल कुछ अलग था। उस समय अमेरिका और इसके साथी देश सोवियत संघ के साथ शीतयुद्ध में उलझे हुए थे। उस दौरान कंप्यूटर और मोबाइल फोन केवल विज्ञान तक ही सीमित थे। अब हालात काफी बदल गए हैं। आज के समय तकनीक ने भी बहुत ज्यादा विकास कर लिया है।