राष्ट्रीय
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में 27 सॉल्वर गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने रविवार को आयोजित 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का प्रयास कर रहे 27 लोगों को लखनऊ व प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। फिलहाल लखनऊ से पकड़े गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। देर शाम तक एसटीएफ लगभग दर्जन भर अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी थी।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान धांधली की सूचना के बाद छापा मारा गया। यहां से नौ लोगों को गिरफ्तार कर आंसर की और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
वहीं प्रयागराज में अलग-अलग स्थानों से सॉल्वर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सॉल्वर गैंग के सरगना कौशांबी निवासी नागेंद्र सिंह, अभ्यर्थी सुरेश यादव और सॉल्वर राजेश यादव को सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज, झूंसी से गिरफ्तार किया गया है।
सॉल्वर राजेश प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वहीं सहारा गर्ल्स इंटर कॉलेज करामात की चौकी, करेली से अभ्यर्थी संतोष सिंह व उसके स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर मनोहर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सॉल्वर मनोहर बिहार के आरा का रहने वाला है।