टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में नया मोड़, फिर उच्चतम न्यायालय पहुंचे शिक्षामित्र

नई दिल्ली : शिक्षामित्रों ने एक बार फिर से उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उत्तर प्रदेश में इस बार शिक्षामित्रों ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 37 हजार 339 पदों को होल्ड करने की मांग की है. 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रोकने को लेकर शिक्षामित्र शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे थे.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में यूपी सरकार से 40/45 के कटऑफ पर कितने शिक्षामित्र पास हुए हैं, इसका डाटा मांगा था. लेकिन शिक्षामित्रों का कहना है कि लिखित परीक्षा में टोटल 45357 शिक्षामित्रों ने फॉर्म डाला था, जिसमें से 8018 शिक्षामित्र 60-65% के साथ पास हुए. लेकिन इसका कोई डेटा नहीं है कि कितने शिक्षामित्र 40-45 के कटऑफ पर पास हुए, इसीलिए 69000 पदों में से 37339 पद रिजर्व करके सहायक शिक्षक भर्ती की जाए या फिर पूरी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे किया जाए.

गौरतलब है कि शिक्षामित्रों ने 6 जून के पहले सुनवाई करवाने के लिए अर्जेन्सी एप्लीकेशन डाली है, जिस पर सुनवाई भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button