ज्ञान भंडार

सैमसंग ने भारत में 6GB रैम और 128GB इंटरनल के साथ लॉन्च किया Galaxy S8+

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने भारत में Galaxy S8+ का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी बिक्री 8 जून से शुरू होगी. कंपनी के मुताबिक इसे भारत में Galaxy S8 और Galaxy S8+  को बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की वजह से लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 74,990 रुपये है.

ये भी पढ़ें : जानिए क्या कहती हैं आज आपकी रेखायें दिन – शनिवार, दिनांक – 03 जून, 2017

नया वैरिएंट मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट में मिलेगा और इसका डिजाइन और सॉफ्टवेयर Galaxy S8 जैसा ही होगा. यानी इसमें मेमोरी और रैम वैरिएंट के अलावा कोई दूसरे बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा है, ‘Galaxy S8+ के नया वैरिएंट में दिए गए 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी की वजह से कस्टमर्स को इसे यूज करने में और भी आजादी मिलेगी. यह शानदार डिवाइस उन पावर यूजर्स के लिए है जो मल्टी टास्किंग करना चाहते हैं.’

Samsung Galaxy S8+ का 6GB रैम वैरिएंट को 2 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप के जरिए प्री बुकिंग कराया जा सकता है. कस्टमर्स को इस वैरिएंट पर ऑफर दिया जाएगा, इसे खरीदने पर एक फ्री वायरलेस चार्जर भी मिलेगा.

स्पेसिफिकेशन्स और हार्डवेयर
Galaxy S8 में 5.8 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जबकि Galaxy S8 Plus में 6.2 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है. Infinity डिस्प्ले के साथ इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है. कंपनी के मुताबिक यह पहला स्मार्टफोन है जो UHD Alliance सर्टिफाइड है.

ये भी पढ़ें : जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें 

दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 835 प्रोसेसर दिए गए हैं. दोनों में 4GB रैम हैं और इनकी इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

Galaxy S8 और S8+ में क्रमशः 3,000mAh और 3,500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों में 4G LTE, WiFi, Bluetooth v5.0, USB Type C, NFC औऱ जीपीएस दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सभी जरूरी सेंसर्स दिए गए हैं जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होने चाहिए.

वर्चुअल ऐसिस्टेंट Bixby
इन स्मार्टफोन्स में वर्चुअल ऐसिस्टेंट Bixby दिया गया है. कंपनी का दावा है कि दुनिया के बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में से एक है. इसके लिए फोन में एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है जिसके जरिए इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. यह आपके सवालों जवाब देगा और आपकी बातों का मतलब समझेगा. ऐसा कंपनी ने दावा किया है. ये कमोबेश गूगल ऐसिस्टेंट के तर्ज पर ही काम करेगा. इसके लिए कंपनी ने दूसरी कंपनियों के साथ करार किया है.

ये भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

नया डिजाइन
Galaxy S8 में बिना बेजल वाली एज टू एज स्क्रीन दी गई है जो फोन के फ्रंट का 80 फीसदी है. एक हाथ से यूज करने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है. फोन के पीछे कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है.

होम बटन
होम बटन दिखता नहीं है, लेकिन फंक्शन स्क्रीन के नीचे दिया गया है. इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है. यूजर इंटरफेस इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है और आसान नेविगेशन के लिए वर्टिकल स्वाइप का भी ऑप्शन मिलेगा.

कैमरा
Galaxy S8 की बेहतरीन खूबियों में से एक इसका कैमरा है. पहली बार कंपनी ने डुअल पिक्सल वाला कैमरा दिया है और इसके जरिए शार्प फोटो क्लिक की जा सकेंगी.

रियर कैमरा f 1.7 अपर्चर वाला है और इसमें 12 मेगापिक्सल वाला डुअल पिक्सल सेंसर लगाया गया है. कम लाइट में भी बेहतर फोटोग्राफी की जा सकेगी. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर भी F1.7 है.

फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलोजी और सिक्योरिटी फीचर्स
Galaxy S8 में बेहतर सिक्योरिटी के लिए Samsung Knox सिक्योरिटी प्लैटफॉर्म दिया गया है . इसके अलावा इसमें बॉयोमैट्रिक तकनीक भी दी गई है.

ये भी पढ़ें : 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

Galaxy S8 में सिक्योर iris स्कैनर दिया गया है जो फास्ट है और बिना टच किए है स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर अब कैमरे के बगल में दिया गया है.

Galaxy S8 को कर सकते हैं कंप्यूटर में तब्दील
Samsung ने DeX फीचर भी लॉन्च किया है जिसे Galaxy S8 में दिया गया है. इसक जरिए स्मार्टफोन को मॉनिट र से कनेक्ट करके उसे कंप्यूटर के तौर पर यूज किया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फीचर्स हैं और कंप्यूटर के हल्के फुल्के काम इसके जरिए आसानी से किए जा सकते हैं. आपको बताते चलें कि पहले ऐसा ही फीचर माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया था.

Related Articles

Back to top button