भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का छठा दौर संपन्न
नई दिल्ली : भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए छठे दौर की बातचीत संपन्न हो गई है। ब्रिटिश सरकार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने यह जानकारी दी है।
ब्रिटेन के डीआईटी ने गुरुवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि एफटीए पर बातचीत का छठा दौर 16 दिसंबर को संपन्न हो गया। इस वार्ता के तहत 28 अलग-अलग सत्रों में 11 नीतिगत क्षेत्रों पर विस्तृत मसौदा संधि पर चर्चा हुई।
ब्रिटेन के डीआईटी के एक संयुक्त बयान के मुताबिक ब्रिटेन के व्यापार मंत्री केमी बडेनोच और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा 12 दिसंबर को शुरू बातचीत का ताजा दौर पिछले हफ्ते 16 दिसंबर को समाप्त हुआ। डीआईटी ने कहा कि अब एफटीए पर सातवें दौर की वार्ता 2023 की शुरुआत में ब्रिटेन में होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव सुश्री केमी बडेनोच के साथ राजधानी नई दिल्ली में 12 दिसंबर को मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। इससे पहले 29 जुलाई तक दोनों देशों के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी थी। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत और ब्रिटेन के बीच का द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 17.5 अरब डॉलर हो गया था।