राष्ट्रीय

7 की उम्र में बल्ला थामा और 17 में ही संभाल ली टीम इंडिया की कमान

ishuपटना . बिहार पटना के ईशान किशन अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करेंगे. पटना की गलियों से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले ईशान की इस उपलब्धि पर उसके परिवार वाले भी फूले नहीं समा रहे हैं. बिल्डर पिता के क्रिकेटर पुत्र ईशान किशन के पापा प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि ईशान ने न केवल अपने परिवार बल्कि हर बिहारी का सिर गौरव से उंचा किया है.

शहर के कंकड़बाग में रहने वाले ईशान के परिवार में उतस्वी माहौल है. आस-पड़ोस के लोग समेत पटना के खिलाड़ी भी घर जा कर ईशान के परिवार को बधाईयां दे रहे हैं.अंडर 19 टीम के कप्तान बनने वाले ईशान एक बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं.

आज से 11 साल पहले यानि 2004 में क्रिकेट का बल्ला थामने वाले ईशान ने बीसीए एकेडमी ज्वाइन किया, जहां बंगाल के उत्तम मजूमदार से उसने बल्लेबाजी के गुर सीखे. इससे पहले ईशान के बड़े भाई राज किशन भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेल चुके हैं.

पढ़ाई में कमजोर रहे ईशान को मां से भी खेलने के लिए डांट पड़ी, लेकिन उसने अपने जुनुन को जारी रखा. बड़े भाई ने छोटे भाई के लिए बल्ले को खूंटी से टांग दिया, लेकिन ईशान ने खेलना जारी रखा. बीसीए की मान्यता को लेकर सवाल उठे और करियर अटकता दिखा तो ईशान ने सीधे झारखंड का रूक किय

ईशान के पापा ने बताया कि बीसीए की मान्यता ने होने के कारण हमें भी ईशान को ले कर चिंता थी, लेकिन दोस्त की सलाह पर ईशान क्रिकेट खेलने के लिए झारखंड तक जा पहुंचा. अपने करियर में ईशान ने अब तक 10 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 40.88 की औसत से 736 रन बनाए हैं. वहीं, 14 टी 20 मैचों में कुल 235 रन बनाए हैं.

अंडर-19 टीम में कुल 15 सदस्य हैं. इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं. दिल्ली के खिलाड़ी ऋषभ पंत को किशन का नायब यानि उप कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम चौथी बार यह खिताब हासिल करने का प्रयास करेगा. भारत 2000, 2008 और 2012 में यह खिताब जीत चुका है.

सीएम ने भी दी बधाई

ईशान की इस उपलब्धि पर उसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी फोन कर के बधाई दी है. ईशान के घर वालों ने बताया कि फिलहाल इशान बेगलुरू में है जहां वो विजय हजारे ट्राफी की तैयारी कर रहा है.

 

Related Articles

Back to top button