राज्य
7 जुलाई से धान रोपण उत्सव

गुवाहाटी : कृृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के तत्वावधान में आगामी 7 जुलाई से तीन दिवसीय धान रोपण उत्सव आयोजित किया जाएगा। काजीरंगा के राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित होने वाले इस उत्सव में भाग लेने के इच्छुक लोग 500 रुपए जमाकर शामिल हो सकते हैं। गांधीबस्ती स्थित केएमएसएस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृृषक नेता अखिल गोगोई ने उक्त जानकारी दी। ृषक नेता ने कहा कि चालू वर्ष से केएमएसएस की ओर से एक विशिष्ट व्यक्ति को वर्ष का श्रेष्ठ असमिया पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। गत 21 जून को बोकाखात में सड़क हादसे में मारे गए केएमएसएस के पूर्व सचिव मुक्तिनाथ ग्वाला की स्मृति में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए नगद, मानपत्र और उपहार प्रदान किए जाएंगे।