अद्धयात्म

7 अगस्त से पहले चुपचाप घर में ले आये ये चीज़, भोलेनाथ भर देंगे भंडार

सावन का महिना है हर तरफ भोले नाथ का गुणगान हो रहा है. हो भी क्यों नहीं भोलेनाथ की अहम कृपा से सभी का भला जो होता है. इस महीने में हर एक दिन बहुत ही सुहाना होता है. हर एक दिन एक नहीं पहल करता है. कहते हैं ना की पक्षियों से लेकर इंसानों तक सावन के महीने का इंतज़ार होता है. खैर सावन का महिना चल रहा है और इस महीने में भगवान शिव अपने भक्तों पर अहम कृपा दिखाते हैं पर हम सब यह सोचते हैं की इस महीने हम ऐसा क्या करें की भगवान शिव हम पर प्रसन्न हो जाए. रक्षाबंधन यानी 7 अगस्त से पहले यह सब करना बहुत जरूरी है.

गंगाजल – भगवान शिव ने गंगा मैया को अपनी जटा में अहम स्थान दिया है. शास्त्रों के अनुसार यदि सावन के महीने में गंगाजल अपने घर लायें और अपने घर में गंगाजल का छिड़काव करें तो गंगा मैया प्रसन्न हो जाती है. कहा जाता है की शिव शंकर जी को गंगा जल अतिप्रिय है. यदि आप चाहो तो चुपाचाप गंगाजल अपने घर की रसोई में रख सकते हो, ऐसा करने से आपके घर में अन्न धन की प्राप्ति होती है.

रुद्राक्ष – माना जाता है की भगवाना शिव के अतिप्रिय रुद्राक्ष भी है यदि सावन के महीने में अपने घर किसी भी तरह का रुद्राक्ष लाते हैं तो हमारे वारे न्यारे हो जाते हैं. कहने का मतलब है की भगवान शिव की अहम कृपा हमारे घर पर हो जाती है. और घर में पनपती किसी भी तरह की बीमारी का नाश हो जाता है.

चंडी का नाग और नागिन – यदि हो सके तो घर में चांदी के नाग और नागिन बनवाएं और चुपचाप किसी को बताये बिना अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गढ़ा करके गाढ़ दें. आपको यकीन नहीं होगा की बहुत ही कम समय में आप तरक्की की राह पर चलने लग जाओगे.

चांदी का बेल – यदि आप चाहो तो चांदी का एक बैल बनाकर भी अपने घर की अलमारी में रख सकते हो. कहते हैं की भगवान शिव को नंदी की सवारी पसंद है और वो नंदी की ही सवारी करते हैं, ऐसे में यदि आपके घर में नंदी है तो वो जरुर आयेंगे और आपका कल्याण करेंगे.

Related Articles

Back to top button