फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

7 दिन में कर्नाटक के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाया तो इस्तीफा दे दूंगा : सीएम कुमारस्वामी

बेंगलुरू : मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाने की स्थिति में इस्तीफा देने के संकेत दिए। उन्होंने आज कहा कि हमने चुनावी घोषणापत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं से बात होनी है। कांग्रेस को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर एक हफ्ते में किसानों से किया वादा पूरा नहीं कर सका तो मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा। दूसरी ओर, विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में जल्द कर्ज माफी की मांग कर चुके हैं। बता दें कि जेडीएस (38) ने कांग्रेस (78) के साथ मिलकर सरकार बनाई है। भाजपा को 104 सीट मिलीं। पहले येदियुरप्पा ने शपथ ली, पर वे बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाए। मुख्यमंत्री ने कहा, अब हमें कांग्रेस के साथ किसानों का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया पर बात करनी है। कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कुछ मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। मुझे पर्याप्त जनादेश नहीं मिला अौर गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस की दया पर निर्भर हूं। किसानों को जान देने की जरूरत नहीं है, थोड़ा धैर्य रखें। हफ्ते भर में या तो कर्ज माफी का ऐलान करूंगा या अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे कुर्सी छोड़ने के लिए कहे। कुमारस्वामी ने कहा कि येदियुरप्पा किसानों को उकसा रहे हैं। जब तक कुमारस्वामी मुख्यमंत्री है, किसानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा और भाजपा जैसी ताकतों को दूर रखेंगे। वे लोग समाज को तोड़ते रहे हैं जबकि हमारी सरकार कर्नाटक को एकजुट रखना चाहती है। जनता दल (एस) ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक उपक्रमों और सहकारी बैंकों से लिये गये ऋण समेत सभी तरह के कृषि ऋण माफ कर देगी।

Related Articles

Back to top button