लंदन : टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए फैंस दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच जाते है. अगर मौका वर्ल्ड कप का हो फिर तो दीवानगी देखने लायक होती है. क्रिकेट का दीवाना ऐसा ही एक परिवार 7 हफ्ते की यात्रा के बाद टीम इंडिया का मैच देखने इंग्लैंड पहुंचा. सिंगापुर से इंग्लैंड की दूरी 23000 किलोमीटर है. माथुर परिवार 17 देशों को पार करते हुए कार से इंग्लैंड पहुंचा. यहां तक ड्राइव करते हुए उन्होंने 17 देशों की सीमाएं पार कीं. इंग्लैंड पहुंचने में उन्हें 49 दिन लग गए. इस रोड ट्रिप में अनुपम माथुर के साथ परिवार के 7 सदस्य थे जिसमें उनके पापा और छोटे बच्चे भी थे. सबसे पहले इन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच मैच देखा. इसके बाद इनका सेमीफाइनल देखने का भी प्लान था. लेकिन इनके पास टिकट नहीं थे. आईसीसी को पता चला कि सिंगापुर से एक परिवार 7 हफ्ते की रोड ट्रिप के बाद वर्ल्ड कप देखने पहुंचा है और उनके पास सेमीफाइनल के टिकट नहीं है. ऐसे में आईसीसी ने चार स्पेशल टिकट माथुर परिवार को दे दिए.