व्यापार
7.5% से ज्यादा रहेगी GDP ग्रोथ, कर वसूली लक्ष्य से कम
सरकार ने स्वीकार किया कि मौजूदा वित्त वर्ष में कर वसूली लक्ष्य से 5-7 प्रतिशत कम रह सकती है लेकिन उसे उम्मीद है कि राजकोषीय घाटे को सीमित रखने के बजटीय लक्ष्य पर आंच नहीं आएगी. इसके अलावा यह भी कहा गया कि आर्थिक वृद्धि दर भी 7.5 प्रतिशत से ऊपर रहेगी.
वित्त सचिव रतन वाटल ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही पूरी होने के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार समय के साथ 8 प्रतिशत से अधिक की संभावित वृद्धि दर हासिल करने के लिए सुधारों के एजेंडे को जारी रखेगी.
उन्होंने कहा, हमारी वृहद-आधार मजबूत है. हम किसी भी अप्रत्याशित बाहरी चुनौती का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं और भारत मजबूती के साथ आर्थिक सुधार तथा समावेशी समृद्धि की राह पर है. संवाददाता सम्मेलन में अन्य सचिव तथा मुख्य आर्थिक सलाहकार भी मौजूद थे.