अन्तर्राष्ट्रीय
7.6 तीव्रता के भूकंप से हिला वानुआतु
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/l_earthquake-in-Vanuatu-1470981463.jpg)
दक्षिणी प्रशांत द्वीपीय देश वानुआतु में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटका महसूस किया गया।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 आंकी गई तथा केंद्र भूमि से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा।
घटना में किसी के हताहत होने की कोई प्रारंभिक सूचना नहीं है। सर्वे के मुताबिक वानुआतु के तटीय इलाकों सहित न्यू कैलेडोनिया और फिजी और राजधानी सुवा में सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया।
अमेरिका के हवाई शहर स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने भूकंप के नजदीकी इलाकों में चेतावनी जारी की थी लेकिन पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।