राज्य

सूट केस में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझी, पत्नी और सास समेत 7 गिरफ्तार

दिल्ली: न्यू फ्रेंड्स इलाके में गंदे नाले से सूटकेस में मीला युवक में शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी, सास और पत्नी के प्रेमी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में युवक के हाथ पर गुदे टैटू से उसकी पहचान हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया.

मृतक की पत्नी मुस्कान, सास मीनू, मो. जमालुद्दीन उर्फ जमाल(पत्नी का प्रेमी), कोसलेंद्र उर्फ अमन, विशाल उर्फ कल्लू, विवेक उर्फ बागड़ी और राजकुमार कुमार उर्फ राजपाल उर्फ हेतल है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. इसके अलावा मृतक का मोबाइल फोन, ऑटो और आरोपी व्यक्तियों के खून के धब्बे वाले कपड़े बरामद किए हैं. इन सभी के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 10 अगस्त को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सुखदेव विहार के पास गंदे नाले से एक सूटकेस में युवक का गला सड़ा शव बरामद किया गया. बैग काले रंग का ट्रॉली बैग था. युवक का चेहरा बुरी तरह से सड़ चुका था. उसकी पहचान करना मुश्किल था. शव के दाहिने हाथ पर “नवीन” नाम का एक टैटू गुदा था और हाथ में एक कड़ा भी था. पुलिस ने शव को एम्स स्थित मोर्चरी में रखवा दिया. एनएफसी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की. नेब सराय थाने से जानकारी मिली कि उनके इलाके स नवीन नामक एक युवक मिसिंग है, जिसके हाथ में नवीन नाम का टैटू भी गुदा है. इसके बाद मृतक की शिनाख्त देवली गांव निवासी नवीन( 24) के रूप में हुई.

पुलिस जांच में पता चला कि नवीन की मिसिंग रिपोर्ट उसकी पत्नी मुस्कान ने दर्ज करवाई थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसका पति नवीन 8 अगस्त से लापता है. मुस्कान कुछ दिन पहले तक किराए के कमरे में रह रही थी. पुलिस जब उस पते पर पहुंची तो मकान मालिक प्रदीप ने बताया कि मुस्कान पिछले डेढ़ महीने से किराए पर रह रही थी, लेकिन 11 अगस्त को वह अचानक से कमरा खाली करके चली गई. वह अपनी मां और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी. उससे मिलने के लिए अक्सर एक लड़का भी आता था, जो चश्मा लगाता था. पुलिस ने मुस्कान के मोबाइल नंबर की मदद से उसे तलाश लिया. वह खानपुर गांव में अपनी मां मीनू उर्फ त्रिसा और 2 साल की बेटी के साथ रह रही थी.

पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ शुरू की तो शुरुआत में उसने जांच को गुमराह करने की कोशिश की. उसने बताया कि नवीन दिल्ली के दक्षिण पुरी का रहने वाला है. वह पिछले 4-5 साल से नवीन के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस रिश्ते से उन्हें 2 साल की एक बेटी है. पिछले 7 महीनों से वे अलग-अलग रह रहे थे. वह देवली खानपुर में अपनी मां मीनू त्रिसा के साथ रहने लगी थी.

7 अगस्त की रात को नवीन उसके कमरे में आया. उस समय जमाल भी वहीं था. ये देख कर नवीन उससे झगड़ा करने लगा. जमाल और नवीन के बीच मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद जमाल के दोस्त जो बाहर मौजूद थे, वे भी अंदर आ गए और फिर उन्होंने नवीन की हत्या कर दी. 8 अगस्त को रात के समय नवीन के शव को ऑटो में रख कर सुखदेव विहार के नाले के पास ले गए और शव को नाले में फेंक दिया.

Related Articles

Back to top button