कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है। मुर्शिदाबाद जिले के खारग्राम ब्लॉक के सदल ग्राम पंचायत इलाके में नदी किनारे रास्ते को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और गोलीबारी होती रही। यह घटना जमीन से जुड़े विवाद के कारण हुई।
मुर्शिदाबाद के खग्राम सदल ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी की टंकी स्थापित करने को लेकर पड़ोसियों और सदल गांव में पंचायत सदस्य सारुल सेख के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। इस दौरान जमकर गोलीबारी हुई। चार लोगों को गोली मार दी गई।
पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला। घायलों को बचाया गया और पहले खारग्राम ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खराब होने पर उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।