घुटनों के बल सड़क पर पहुंचा 7 महीने का बच्चा, जेसीबी ने कुचलकर मार डाला
गांधीनगर : गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में 7 महीने के एक मासूम की जेसीबी से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके तलाशी शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना अंकलेश्वर के नवा फलिया गांव में शुक्रवार दोपहर को हुई। एक जेसीबी मशीन चालक की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। चालक ने जेसीबी रिवर्स लेते समय 7 महीने के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां मजदूरी करनी गई थी। महिला बच्चे को पिता के पास घर में छोड़ गई थी।
बच्चे के साथ खेलते खेलते पिता सो गया। इस दौरान बच्चा घुटनों के बल चलता हुआ सड़क पर आ गया। यहीं पर जेसीबी चालक जेसीबी मशीन को रिवर्स कर रहा था। इसी दौरान बच्चे की जेसीबी से कुलचकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक ने ईयर फोन लगा रखा, इस वजह से वह बच्चे की आवाज भी नहीं सुन सका। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।