![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/11/2023_11image_22_48_545643478crime-ll.jpg)
नोएडा में पिछले 24 घंटों में 7 लोगों को ने मौत को लगाया गले, NCR में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर सात लोगों ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने वालों की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
अधिकारी ने बताया कि मरने वाले लोगों की उम्र 16 से 57 साल के बीच है। प्रवक्ता ने बताया कि जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास रविवार की देर रात 35 वर्षीय महिला का शव नाले से बरामद किया गया। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है, शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाना जारचा क्षेत्र के प्यावली गांव के पास नहर में 25 साल के एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।