मध्य प्रदेशराज्य
दिल्ली सरकार के 80 हजार कर्मचारियों को सात-सात हजार रुपये बोनस
नई दिल्ली : दिवाली से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारियों को सात-सात हजार रुपये बोनस के रूप में देने की घोषणा की।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक विशेष संबोधन में कहा, “हमने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को बोनस देने का फैसला किया है। हम दिल्ली सरकार के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारियों को बोनस के रूप में सात हजार रुपये प्रदान करेंगे।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, लगभग 80 हजार ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारी दिल्ली सरकार में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर 56 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।