दस्तक टाइम्स/एजेंसी: छत्तीसगढ-रायपुर/दुर्ग। राजनांदगांव पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के परेवीडीह के जंगल से पुलिस ने एक एलओएस कमांडर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थे, दोनों पर कुल 7 लाख रुपए का इनाम था।
दुर्ग रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में मोहला एलओएस कमांडर चिंतू टेकाम और उसकी पत्नी फूलबती मंडावी निवासी उरेपार थाना दंतेवाडा़ एक्टिव हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह जिला पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार किया है।
आईजी गुप्ता ने बताया कि राजनांदगांव और बस्तर क्षेत्रों में हुई कई वारदातों में दोनों शामिल रहे हैं, चिंतू पर 5 लाख और फूलबती पर 2 लाख का इनाम था।
ये सामान हुए बरामद
नक्सली दंपत्ति के पास से 4 भरमार बंदूक, 46 कारतूस, दो टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।
दुर्ग रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में मोहला एलओएस कमांडर चिंतू टेकाम और उसकी पत्नी फूलबती मंडावी निवासी उरेपार थाना दंतेवाडा़ एक्टिव हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह जिला पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार किया है।
नक्सली दंपत्ति के पास से 4 भरमार बंदूक, 46 कारतूस, दो टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।