नई दिल्ली: 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि वे हम पर हमला करने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं, जबकि भारत पेशावर में आतंकी हमले में बच्चों के मारे जाने पर रोया था.
पीएम ने कहा कि देश आतंकवाद और चरमपंथ को सहन नहीं कर सकता. पीएम ने युवाओं से हिंसा को त्यागने और मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है.
मोदी ने इस दौरान गिलगित और बलूचिस्तान का जिक्र भी किया। दरअसल वहां के लोगों ने पीएम मोदी के उस बयान का स्वागत किया था, जिसमें उन्होंने वहां हो रही ज्यादतियों का सर्वदलीय बैठक में जिक्र किया था.
पीएम ने पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान का जिक्र करते हु्ए कहा कि मैं वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि ये लोग मेरी तारीफ करते हैं. मैं उन लोगों का आभारी हूं. यह मेरा नहीं देश का सम्मान है. मैं पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.