
उत्तर प्रदेश
70 वर्षींय वृद्ध ने रचाई 20 वर्षीय युवती से शादी
बोधगया के अतिया के रहने वाले 70 वर्षीय रामाशीष यादव ने बुढ़ापे में सहारे के लिये वजीरगंज की रहने वाली 20 साल की लक्ष्मी को अपना जीवनसाथी बनाया। यूं तो रामाशीष यादव, बेटा और पोता पोती से भरे पूरे घर में रहते हैं लेकिन उनकी देखभाल करने के लिए कोई तैयार नहीं है। ऐसे में रामाशीष ने इस उम्र में शादी करने का फैसला किया और एक गरीब घर की लड़की से शादी की। वहीं उनकी पत्नी बनी लक्ष्मी कहती हैं कि वह शादी से नाराज नहीं हैं क्योंकि उसके परिवार की माली हालात काफी खराब है और आर्थिक तंगी की वजह से उसने यह शादी की।