राष्ट्रीय
70 साल के बुजुर्ग को सिगरेट पीते-पीते आ गई नींद, आग लगने से मौत
आग से खेलने वाले अक्सर जल जाया करते हैं, यह बात तिरुवल्लूर के एक बुजुर्ग पर बिल्कुल सटीक लागू होती है। एक अधजली सिगरेट की वजह से लगी आग ने बुजुर्ग की जान ले ली। जयलक्ष्मीनगर के रहने वाले 70 वर्षीय मणि की मौत तब हो गई, जब वह एक सिगरेट पूरी खत्म करने से पहले ही सो गए।
यह हादसा शनिवार को हुआ जब मणि ने शराब पीने के बाद सिगरेट पीने का मन बनाया। बिस्तर पर लेटे-लेटे मणि ने एक सिगरेट जलाई और कुछ कश मारे, लेकिन वह सिगरेट खत्म करने की हालत में नहीं थे। मणि सिगरेट बुझाना या सही जगह रखना भूल गए और उन्हें नींद आ गई। जल्द ही आग भड़की और पूरे कमरे में फैल गई। रविवार सुबह पड़ोसियों ने खिड़की से धुआं निकलता देखा तो कमरा खोला गया।
जांच अधिकारी ने बताया, ‘सुबह करीब तीन बजे पड़ोसियों ने कमरे की खिड़की के धुआं उठता देखा और उसके बेटे श्रवणन को इस बारे में बताया।’ मणि अपने बेटे के घर के पास एक झोपड़ी में रह रहा था।
श्रवणन ने फौरन अग्निशमन दल को फोन किया और मौके पर बचाव अधिकारी आए। जबतक आग बुझाई जाती, मणि की मौत हो चुकी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।