अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
70 साल बाद आज बांग्लादेश और भारत के बीच जमीन की अदला-बदली शुरू
बांग्लादेश। बांग्लादेश और भारत करीब 70 साल के बाद आज मिड नाइट से जमीन की अदला-बदली करेंगे। इसके फौरन बाद भारत में शामिल हुए हिस्सों को सरकार पिन कोड एलॉट कर देगी। बता दें कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस समझौते को कुछ दिन पहले ही अंतिम रूप दिया था।बांग्लादेश और भारत 1974 के एलबीए करार को लागू करेंगे और सितंबर, 2011 के प्रोटोकॉल को अगले 11 महीने में चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। एक अनुमान के मुताबिक बांग्लादेश में भारतीय एन्क्लेवों में करीब 37,000 लोग रह रहे हैं, वहीं भारत में बांग्लादेशी एन्क्लेवों में 14,000 लोग रहते हैं।