70 हजार वसूलने के बाद थमाया नकली वीजा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-हिमाचल प्रदेश:
विदेश जाने की तैयारी कर रहे एक युवक को कंपनी ने चूना लगा दिया। नकली वीजा देकर उससे 70 हजार वसूल लिए। ठगी का ये मामला हिमाचल के कांगड़ा का है। यहां पुलिस थाना भवारना के तहत वीजा बनाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गांव गढ़ जमूला के विपिन से 70 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। गढ़ के विपन कुमार ने भवारना पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने नौकरी की तलाश में मुंबई की एक कंपनी से संपर्क किया था।
कंपनी ने ऑनलाइन फार्म भरवाने के बाद उससे 70 हजार रुपये फीस वसूल कर ली। कुछ दिनों बाद जब विपिन को वीजा के कागजात मिले तो जांच करने के बाद पता चला कि उसे कंपनी ने वीजा के नकली कागजात दे दिए हैं। विपन ने बताया कि उसने इस कंपनी द्वारा दिए गए अकाउंट में 70 हजार रुपये जमा करवा दिए।
लेकिन, कंपनी ने उससे धोखा कर नकली वीजा दे दिया। विपन ने कहा कि वह नकली वीजा मिलने से वह विदेश भी नहीं जा पाया। एसएचओ राजकुमार ने बताया कि विपन की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।