अन्तर्राष्ट्रीय

पेरिस में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगा 700 किमी लंबा ट्रैफिक जाम

पेरिस : कोरोना वायरस की दूसरी लहर को नियंत्रण में रखने के लिए फ्रांस में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। राष्ट्रपति मैक्रों इमेनुएल द्वारा 1 दिसंबर तक प्रभावी इस कोरोना लॉकडाउन की घोषणा होते ही पेरिस और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया। लोग जरूरी सामान को लेने के लिए और कुछ लोग देश से बाहर जाने के लिए सड़कों पर निकल पड़े थे जिसकी वजह से 435 मील (करीब 700 किलोमीटर) लंबा जाम लग गया।

सूर्य 16 नवम्बर को करेंगे राशि परिवर्तन, कई राशियों के लिए उत्तम योग

फ्रांस में कोरोना वायरस की वजह से सात महीनों में दूसरी बार लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान घरों से बाहर निकलने पर सजा का प्रावधान है। आवश्यक कार्यों, दवा लाने, ड्यूटी पर जाने के लिए रोक नहीं है। इसके अलावा घर के पास व्यायाम के लिए एक घंटे बाहर निकलने की छूट दी गई है। फ्रांस कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आया है, रोजाना करीब 50 हजार नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसके चलते लॉकडाउन लगाया गया है। यदि जनसंख्या को पैमाना माना जाए तो अमेरिका की तुलना में इस वक्त फ्रांस में ढाई गुना ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था।

रेस्टॉरेंट्स और कैफे को बंद कर दिया गया है, लेकिन जरूरी सामान खरीदने के लिए सुपरमार्केट्स को चालू रखा गया है। सुपरमार्केट्स में लोग सामान खरीदते हुए अवश्य नजर आए। फ्रांस के अलावा यूरोप के अन्य देशों में भी कोरोना की लहर देखने में आ रही है। बेल्जियम में प्रति 1 लाख लोगों पर रोज 150 केस सामने आ रहे हैं, जो फ्रांस की तुलना में बहुत ज्यादा है। फ्रांस में यह आंकड़ां 62 है। एक अध्ययन के अनुसार, इंग्लैंड में हर नौ दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। ब्रिटेन में अब तक कुल 46,299 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFace

Related Articles

Back to top button