Samsung के इस स्मार्टफोन पर 7000 रुपये की छूट! फीचर्स देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी, जल्दी से करें आर्डर
नई दिल्ली। Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को पिछले महीने भारतीय मार्केट में पेश किया गया था। दोनों स्मार्टफोन में ग्राहकों को शानदार कैमरे से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगा। Galaxy Z Fold3 5G की शुरूआती कीमत 1,49,999 रुपये है। ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है। ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट से इस स्मार्टफोन को 7000 रुपये तक कैशबैक के साथ खरीद सकते है। तो आइए आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में विस्तार से।
Galaxy Z Fold3 5G के 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये और 12+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग की वेबसाइट से स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड के जरिये पैमेंट करने पर 7000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जीएसटी इनवॉइस पाने पर 18 फीसदी का लाभ भी उठा सकते है। फोन को 18 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं Samsung Shop App से पहली बार खरीदारी करने पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है।
इस स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन 6.2 इंच और एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट 120hz है। मेन स्क्रीन 7.6 इंच की है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास Victus का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन के फ्रंट में एक कवर कैमरा सेटअप शामिल किया गया है, जो 10MP का है। साथ ही एक 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।