71 युवा मल्टी नेशनल कंपनी के लिए चयनित
इससे पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिस दौरान उन्हें भत्ता दिया जाएगा। कालेज में दो दिन तक हुए साक्षात्कार के दौरान जिले के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
जम्मू कश्मीर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कारपोरेट जगत की बैठक के बाद उड़ान योजना को शुरू किया गया था। पिछले एक साल से बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां जम्मू कश्मीर के कालेजों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही हैं।
जम्मू कश्मीर में करीब एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य से उधमपुर में उड़ान के तहत यह तीसरा साक्षात्कार था। डीसी ने बताया कि युवाओं की लिखित परीक्षा ली जा रही है।
इसके बाद ग्र्रुप डिस्कशन कर सीधे रोजगार दिया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में इन युवाओं को काम करना होगा। बेहतर पैकेज के साथ युवाओं को इन प्राइवेट कंपनियों में बेहतर पोजीशन भी दी जा रही है।
उधमपुर में मेडिकल, सेमी मेडिकल, आईटी, कंप्यूटर आदि उत्पादनों से जुड़ी 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं के इंटरव्यू लिए। कालेज के प्रिंसिपल प्रो. एसएस भलवाल ने बताया अब कैंपस सेलेक्शन का वक्त आ गया है।
कंपनियां स्वयं कालेजों में जाकर बेहतर टैलेंट को चुन रही हैं। उन्हें रोजगार दे रही हैं। युवा एवं विद्यार्थी वर्ग इन कंपनियों के भर्ती कार्यक्रमों से काफी कुछ सीख सकता है, जिनका चयन नहीं हुआ है। उन्होंने भी काफी कुछ सीखा है और अगले दौर के कैंप में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।