714 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, 10500 के नीचे आया निफ्टी
भाजपा का प्रदर्शन खराब होने का अनुमान
एग्जिट पोल में पांच में से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन होने की आशंका है। वहीं आज रुपये में भी एक फिर से बड़ी कमजोरी देखने को मिली।
सेंसेक्स 713.53 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 34959.72 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 205.25 अंक कमजोर होकर 10488.25 पर आ गया। आज बैंक निफ्टी की भी हालत पस्त रही जहां करीब 500 अंकों की गिरावट आई है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स भी आज लाल निशान में ही बंद हुए।
कोटक महिंद्रा का शेयर 6 फीसदी टूटा
अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल और मारुति में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। कोटक महिंद्रा के शेयर पर प्रेशर खासा बढ़ गया है।
दरअसल शेयरहोल्डिंग के मुद्दे पर राहत पाने के लिए प्रमोटर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। प्राइवेट लेंडर ने बीएसई में दी फाइलिंग में कहा, ‘उसके पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।’ इस खबर के बाद दोपहर में कोटक महिंद्रा का शेयर लगभग 6 फीसदी टूट गया। हालांकि सेशन के अंत में शेयर 6.56 फीसदी टूटकर 1198 पर क्लोज हुआ।