राष्ट्रीय
717 बीपीएल कार्डधारियों को मिला दो महीने का राशन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/devbhog-.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक बार फिर ईटीवी की खबर का असर हुआ है.
ईटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने ना केवल दोषी पर कार्रवाई की बल्कि दो राशन दुकानों से जुड़े 717 बीपीएल कार्डधारियों को दो महीने का राशन भी उपलब्ध कराया है.
मामला देवभोग की दीवानमुडा और माडागांव समीतियों से जुड़ा है. समीति के सेल्समैन प्रेम तांडी ने आंबटन प्राप्त होने के बाद हितग्राहियों को राशन आबंटित नहीं किया था. ईटीवी ने 24 दिसंबर को ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी.
खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मामले की जांच की गई. इस जांच में सेल्समैन दोषी पाया गया. जिला कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा देवभोग थाना में सेल्समैन की खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है.