72 घंटे के भीतर दिल्ली-कानपुर के वीआईपी ट्रेनों में ब्लास्ट की धमकी
पटना . बिहार दिल्ली से कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में धमाके की धमकी दी गई है. न्यूज एजेंसी यूनीआई के पत्रकार को सोमवार शाम भेजे गए एक एसएमएस में धमाके की धमकी दी गई है.
पत्रकार ने बताया कि सोमवार शाम करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बिहार की राजधानी पटना में धमाके की बात कही गई. इसके अलावा दिल्ली से कानपुर और पटना तक चलने वाली ट्रेनों में सीरियल ब्लॉस्ट का दावा किया गया है.
उन्होंने बताया कि मैसेज में दावा किया गया है कि वीआईपी ट्रेनों को निशाना बनाया जाएगा. मैसेजे भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन आईएसआई का सदस्य बताया है. मैसेज में कहा गया है कि सभी धमाके 72 घंटे के भीतर किए जाएंगे.
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था वह टेलीनॉर कंपनी का है. पटना के विभिन्न थानों में धमकी सूचना दे दी गई. साथ ही जीआरपी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि नंबर को ट्रैस करने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि 30 नवंबर को आतंकियों ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. यह मैसेज भी मीडियाकर्मी को भेजा गया था. मैसेज में धमकी दी गई थी कि गरीबनाथ मंदिर के साथ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित देश भर में पांच जगहों पर विस्फोट किए जाएंगे. यह भी धमकी दी गई है कि वे केंद्रीय मंत्रियों को भी निशाना बना सकते हैं.