72 से ज्यादा नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी में रेलवे, यहां देखिए इसमें कहीं आपका भी रूट तो नहीं
नई दिल्ली: कोरोना की कम होती दूसरी लहर के बीच रेल यात्रियों (Rail Passenger) के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए अपनी ओर से कवायद तेज कर दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से बहाल तो कर रही है तो लगातार स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है।
इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का शेड्यूल भी रिवाइज्ड किया जा रहा है और कई ट्रेनों का टाइम टेबल भी बदला है। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं भी लगातार बढ़ाई जा रही हैं। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।
इसी कड़ी रेलवे अब बड़ी तैयारी में है। भारतीय रेलवे 72 से ज्यादा नई ट्रेनों को चलाने जा रही है। मंथली सीजन टिकट (MST) व क्वार्टर सीजन टिकट (QST) धारक दैनिक यात्रियों के लिए भी ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। अंबाला रेल मंडल ने अब 12 ट्रेनें अनरिजर्व चलाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य मंडलों 60 से ज्यादा ट्रेनें जल्द चलेगी।
इसके साथ ही सभी ट्रेनें जिनमें सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच लगे हैं उनमें भी MST के साथ-साथ सामान्य टिकट के साथ यात्री सफर कर सकेंगे। फिलहाल इन इन स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच तो लगे हैं, लेकिन इसमें यात्री टिकट बुक करवाकर ही सफर कर सकते हैं।
ट्रेनों की लिस्ट-
ट्रेन नंबर 04521/22: अंबाला से वाया सहारनपुर होते हुए दिल्ली के लिए आने जाने वाली अनरिजर्व ट्रेन का प्रस्ताव।
ट्रेन नंबर 04681/82: अंबाला वाया सहारनुपर होते दिल्ली।
ट्रेन नंबर 04525/26: अंबाला से पटियाला बठिंडा होते हुए श्रीनगर।
ट्रेन नंबर 04507/08: दिल्ली से पानीपत, अंबाला, पटियाला होते हुए बठिंडा।
ट्रेन नंबर 04711/12: श्रीनगर से वाया बङ्क्षठडा, पटियाला, अंबाला, सहारनपुर होते हुए हरिद्वार जाने वाली ट्रेन।
ट्रेन नंबर 04095/96: दिल्ली से पानीपत, अंबाला, चंडीगढ़ होते हुए कालका जाने वाली अनरिजर्व ट्रेन का भी प्रस्ताव दिया गया है।
अगर इन ट्रेनों को चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाती है तो स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट सिस्टम (QST) काउंटरों पर भी टिकट मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट पर ही यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने पहले ही दे चुकी है MST सुविधा
इन सबके साथ खबरें आ रही है कि उत्तर रेलवे ने अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, मुरादाबाद और लखनऊ मंडल से पूछा है कि उनके किन-किन सेक्शनों पर दैनिक यात्रियों की संख्या ज्यादा है और किन रूट्स पर ऐसी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक सभी मंडलों ने उत्तर रेलवे को अपना प्रस्ताव भेज दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही अनरिजर्व ट्रेनें पटरी पर चल जाएंगी।
हालांकि उत्तर पश्चिमी रेलवे ने करीब 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी (MST) की सुविधा शुरू कर दी है। इनमें ट्रेन नंबर 04761/62 श्रीगंगानगर सूरतगढ़, रेवाड़ी बीकानेर ट्रेन नंबर 04789/90, हिसार से रेवाड़ी 04635/36, फुलेरा रेवाड़ी 09735/36, भिवानी रेवाड़ी 04787/88 आदि ट्रेनें शामिल हैं।