72 देहदान देने वाले परिवार के सदस्य हुए सम्मानित
भोपाल : एनाटॉमी विभाग, एम्स भोपाल ने कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध के नेक काम के लिए अपने शरीर को निस्वार्थ रूप से दान करने वाले शरीर दाताओं को सम्मानित करके विश्व शरीर रचना दिवस का आयोजन किया । इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करने के लिए उपस्थित 72 देहदानकर्ताओं के परिवार के सदस्य इस अवसर पर विशेष आमंत्रित हुए ।
प्रो. (डॉ.) बर्था रथिनम, विभाग प्रमुख, शरीर रचना विज्ञान और कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक ने कार्यकारी निदेशक के संदेश और शुभकामनाओं से अवगत कराया और सभी शरीर दाताओं के रिश्तेदारों को चिकित्सा शिक्षा और शोध के महान कार्य के लिए उनके परिजनों के योगदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो. (डॉ.) राजेश मलिक, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) बालकृष्णन, डीन रिसर्च प्रो. (डॉ.) देबासिस बिस्वास, डीन एग्जामिनेशन प्रो. (डॉ.) भावना शर्मा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने शिरकत की ।
विभाग ने देहदान कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग के लिए डॉ. राकेश भार्गव, सीआईआई यंग इंडियन और किरण फाउंडेशन के योगदान को भी स्वीकार किया और उन्हें सम्मानित भी किया ।
प्रथम वर्ष के मेडिकल छात्रों द्वारा दानदाताओं और उनके परिवार के सदस्यों की भावनाओं को उजागर करने वाली एक नाटिका भी प्रदर्शित की गई । दानदाताओं को समर्पित एक कविता भी सुनाई गई । दानदाताओं के सम्मान में श्री अश्विन पांड्या द्वारा रचित एक गीत, श्री कैलाश यादव द्वारा गाया गया ।
विभाग के देहदान कार्यक्रम के प्रारंभ से अब तक लगभग 1100 नागरिकों ने देहदान का संकल्प लिया है और विभाग को अब तक 114 पार्थिव शरीर प्राप्त हो चुके है । भोपाल के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं मीडिया की सक्रिय भागीदारी से यह कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है ।