बर्थ-डे: हर बार मिला ‘कोई’, पर नहीं मिली ‘हैप्पी एंडिंग’
बॉलीवुड में प्रीति ङ्क्षजटा एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है, जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं से लगभग दो दशक से सिनेप्रेमियों को अपना दीवाना बनाया है। 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मी प्रीति जिंटा को डिंपल गर्ल के रूप में जाना जाता है। जिंटा के 41वें जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे पहलूओं से रूबरू करा रहे हैं, जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा…
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का नाम कईयों के साथ जुड़ा हैं, हालांकि जिंदगी के इकतालीस बसंत देखने के बाद भी जिंटा अभी तक सिंगल हैं। वे हालही में तब खबरों में आई थी, जब उन्होंने अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिंटा ने आरोप लगाया था कि उनके बिजनेस पार्टनर वाडिया ने उनके साथ 2014 में एक मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मारपीट की थी। इसको लेकर जिंटा ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था। वे 2005 से 2009 तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने साथ मिलकर 2008 में आईपीएल की टीम खरीदी थी। दोनों के अलग होने के बाद भी दोनों आपस में दोस्त और बिजनस पार्टनर बने रहे।
अंग्रेजी अखबार मिड-डे की वेबसाइट पर सलमान खान और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड की बातचीत प्रकाशित है। प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ऐश-सल्लू की बातचीत में सामने आया है कि सलमान ऐश से कह रहे थे, ‘मैंने चोरी-चोरी, चुपके-चुपके के सेट पर प्रीति जिंटा के साथ संबंध बनाए थे। इस बातचीत में यह दिखाया गया है कि ऐश से फोन पर बात करते हुए सलमान खान ने दीया मिर्जा से भी संबंध बनाने की बात कबूली है। जब इस बातचीत का ऑडियो सामने आया था तो हंगामा मच गया था। एक टीवी चैनल ने यह ऑडियो चलाया भी था, ऑडियो चलाने वाले चैलन के खिलाफ जिंटा ने केस दर्ज करवाया था।
एक्ट्रेस जिंटा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था जब तक उन्होंने सलमान खान के साथ काम नहीं किया था, उन्हें सलमान से बहुत ज्यादा डर लगता था। वे बताती हैं कि पता नहीं उन्हें किस बात से डर लगता था, लेकिन लगता था। उसके बाद उन्होंने करीब पांच मूवीज में साथ काम किया। उसके बाद से वे अच्छे दोस्त बन गए।अभिनेता शेखर कपूर की पूर्व पत्नी सुचित्रा कृष्णामूर्ती ने आरोप लगाया था कि उन्होंने शेखर से इसलिए तलाक ले लिया क्योंकि उनका प्रीति जिंटा के साथ अफेयर था। कृष्णामूर्ती के इस आरोप को जिंटा ने सिरे से नकार दिया था। जिंटा ने उस वक्त कहा था कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे किसी का पागलपन झेलना पड़ रहा है। वे स्वस्थ नहीं हैं और मैं आशा करती हूं कि वे जल्द ही सही हो जाएं।जिंटा की टीम के कैप्टन रहे क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया था। युवराज सिंह के साथ उनकी नजदीकियों वाली तस्वीरें कई बार सामने आई थी। इन तस्वीरों में युवराज सिंह को मैदान में ही गले लगाने वाली तस्वीरें शामिल थीं। जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगी थी। हालांकि, इनकों लेकर दोनों तरफ से कोई प्रतिक्रियाएं नहीं आई थीं।
डिंपल गर्ल के मॉडल मार्क रोबिनसन के साथ रिलेशनशिप में रहने की भी खबरें आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की रिलेशनशिप ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई क्योंकि दोनों एक दूसरे को वक्त नहीं दे पा रहे थे। यह वह दौर था जब जिंटा का करियर चरम पर था। ऐसे में दोनों ही अपने अपने काम में बिजी थे। फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया।प्रीति ने बॉलीवुड में शुरुआत साल 1998 में फिल्म ‘दिल से’ से की। इस फिल्म के लिए प्रीति को फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म ‘सोल्जर’ भी आई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित रही। फिल्म ‘क्या कहना’ जिंटा के करियर की अहम फिल्म साबित हुई। 2001 में फरहान अख्तर के निर्देशन में उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम किया। साल 2003 प्रीति के करियर के लिए बहुत ही अहम साबित हुआ। इस साल जिंटा की दो मूवी ‘कल हो ना हो’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी सुपरहिट साबित हुई थी।
इसके अलावा जिंटा ने अपने फिल्मी करियर में ‘वीरजारा’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’, ‘इश्क इन पेरिस’ और ‘ हैप्पी एंडिंग’ जैसी मूवीज में काम किया है।