ज्ञान भंडार
73 स्कूली छात्रों से भरा ट्रेक्टर पलटा, 5 की मौत, 41 घायल, 9 की हालत गंभीर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी :
रायपुर। राजधानी के अभनपुर से लगे गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में स्कूली छात्रों से भरे ट्रेक्टर के पलटने से 5 छात्रों की मौत हो गई। ट्रेक्टर में 73 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे छठवी से आठवीं क्लास के हैं। इस हादसे में 41 बच्चे घायल हो गए हैं इनमें से 9 बच्चों को गंभीर हालत में रायपुर लाया गया है। मृतकों में दो छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं।
रायपुर। राजधानी के अभनपुर से लगे गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में स्कूली छात्रों से भरे ट्रेक्टर के पलटने से 5 छात्रों की मौत हो गई। ट्रेक्टर में 73 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे छठवी से आठवीं क्लास के हैं। इस हादसे में 41 बच्चे घायल हो गए हैं इनमें से 9 बच्चों को गंभीर हालत में रायपुर लाया गया है। मृतकों में दो छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं।
शिक्षकों ने किराए पर लिया था ट्रेक्टर
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर के पास स्थित रचकट्टी गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों को देवी दर्शन के लिए गुंडरदेही के पास स्थित सोनई-रुपई लेकर जा रहे थे। इसके लिए गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रेक्टर किराए पर लिया गया था। स्कूल के शिक्षक ट्रेक्टर में सवार थे जबकि बच्चों को ट्राली में बैठाया गया था, रास्ते में एक नाले के पास ट्राली का बैलेंस बिगड़ गया और ट्राली पलट गई। ट्रेक्टर पलटने के बाद ज्यादातर बच्चे ट्राली से गिरकर दूर जा गिरे, इसलिए उन्हें गंभीर चोट आई है। जिन पांच बच्चों की मौत हुई है वे ट्राली में ही दब गए थे।
घटना के फरार हुए शिक्षक और ड्राइवर
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद बच्चों को लेकर जा रहे दो शिक्षक और ट्रेक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मामला गंभीर है, प्रशासन की तरफ से घायल बच्चों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल के शिक्षकों द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को सूचित नहीं किया गया था। स्कूली छात्रों को इस तरह से ट्रेक्टर, ट्राली में लेकर जाना अवैधानिक है। संबंधित शिक्षकों और हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।