ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 754 नए मामले, छह मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली: ओडिशा में 754 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 10,09,223 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कटक के 104 वर्षीय व्यक्ति समेत छह और मरीजों के जान गंवाने से राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 8,028 पर पहुंच गई। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 261 नए मामले आए। भुवनेश्वर इसी जिले के तहत आता है। इसके बाद कटक में 110 और बालासोर में 43 मामले आए।
गजपति और स्वर्णपुर में कोई नया मामला नहीं आया। उन्होंने बताया कि खुर्दा में चार मरीजों की मौत हुई। कटक और जाजपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। ओडिशा में मृत्यु दर 0.79 प्रतिशत है जो देश में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है। राज्य में अभी कोविड-19 के 7,241 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 9,93,901 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 1.82 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 66,688 नमूनों की जांच बुधवार को हुई। अभी तक 2.22 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।