उत्तराखंडराज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत में 97 करोड़ रुपये से अधिक के 7630 वाद निस्तारित

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न न्यायालयों में शनिवार की देर रात्रि तक आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7630 वादों का निस्तारण किया गया तथा 97 करोड़ 88 लाख 54 हजार 657 रुपये की समझौता धनराशि जमा की गई।

यह जानकारी उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य-सचिव, जिला जज आरके खुल्बे ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में हाई कोर्ट विधिक सेवा समिति नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा राज्य के समस्त न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई।

इस दौरान उच्च न्यायालय में 51 वाद समझौता धनराशि 2,59,99,887 रुपये अल्मोडा में 81 वाद समझौता धनराशि 1,23,85,079 रुपये, बागेश्वर में 62 वाद समझौता धनराशि 42,61,442 रुपये, चमोली 160 वाद समझौता धनराशि 7,46,27,341रुपये, चम्पावत में 45 वाद समझौता धनराशि 6,75,000 रुपये, देहरादून में 1305 वाद समझौता धनराशि 45,82,26,193रुपये, हरिद्वार में 1277 वाद समझौता धनराशि 3,32,24,222 रुपये, नैनीताल में 1010 वादों में समझौता धनराशि 4,79,11,562 रुपये, पौड़ी गढ़वाल में 289 वाद 81,67,288 रुपये, पिथौरागढ में 196 वाद समझौता धनराशि 2,67,99,229 रुपये, रुद्रप्रयाग में 51 वाद समझौता धनराशि 42,51,617रुपये, टिहरी गढ़वाल में 194 वाद समझौता धनराशि 2,65,54,196 रुपये, उधम सिंह नगर में 1150 वाद समझौता धनराशि 5,33,15,422 रुपये, उत्तरकाशी में 150 वाद समझौता धनराशि 1,11,96,223,15 रुपये के साथ ही ऋण वसूली न्यायाधीकरण, न्यायालय देहरादून में 11 वाद समझौता धनराशि 3,74,54,000 रुपये एवं 16 उपभोक्ता न्यायालयों में 56 समझौता धनराशि 51,42,848 रुपये, 17 श्रम न्यायालयों 14 वादों में समझौता धनराशि 22,44,981 रुपये तथा 18 अभी न्यायालय में नहीं पहुंचे वादों में 14,64,18,127 रुपये की राशियों के समझौते हुए।

Related Articles

Back to top button