व्यापार

7th pay commission : अब से रिटायर्ड जवानों को मिलेगी ज्‍यादा पेंशन, होगा फायदा

सरकार ने पूर्व सैनिकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी पेंशन में रिवीजन करने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम से साल 2006 से पहले रिटायर होने वाले जवानों और अफसरों की पेंशन बढ़ जाएगी. ये वे पेंशनर हैं, जो 5th CPC (5वें वेतन आयोग) में 6500-10500 रुपए पे स्‍केल के लिए तहत पेंशन पा रहे थे. यह रिवीजन 1 जनवरी 2016 से माना जाएगा. केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग भी इसी तारीख से लागू है.

17 हजार से नीचे सैलरी वालों को फायदा
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने ‘जी बिजनेस’ डिजिटल को बताया कि इससे उन पेंशनरों को ज्‍यादा फायदा होगा, जिनकी रिटायरमेंट के वक्‍त सैलरी 17 हजार रुपए महीने से कम थी.

फैमिली पेंशन भी बदली
केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने जुलाई 2019 में यह आदेश जारी किया था. इसके बाद प्रयागराज स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (Pension) ने इसे डिफेंस डिपार्टमेंट में लागू करने को कहा है. इस रिवीजन में पेंशन के साथ परिवार पेंशन (Family Pension) भी शामिल है. इसमें 4600 रुपए की ग्रेड पे को करस्‍पॉडिंग ग्रेड पे माना गया है. यह संशोधन उन पेंशनरों के लिए है, जो 5वें वेतन आयोग की सैलरी में रिटायर हुए हैं.

पेंशन का नया टेबल जारी
कार्मिक विभाग ने संशोधित पेंशन का कॉनकार्डेंस टेबल भी जारी किया था. टेबल में बताया गया है कि छठे वेतनमान में पेंशन/फैमिली पेंशन के लिए निर्धारित ग्रेड पे 4200 रुपए थी. इसमें बढ़ोतरी की गई है. रिवाइज्‍ड पेंशन भी दी गई है.

सभी विभाग लागू करें
प्रयागराज स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (Pension) ने सेना के सभी विंग को निर्देश दिया है कि वे 1 जनवरी 2016 से इस संशोधन को अपने यहां लागू करें. ‘जी बिजनेस’ के पास इस आदेश की कॉपी मौजूद है.

टेबल में क्‍या
टेबल नंबर 24 में रिटायरमेंट के वक्‍त का पे स्‍केल दर्ज है. इसमें 01 जनवरी 1986 से 31 दिसंबर 1995 तक पे स्‍केल 2000-60-2300-75-3200 रुपए था. इसके बाद 1 जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 तक पे स्‍केल 6500-200-10500 रुपए था. इसके उपरांत 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2015 तक पे स्‍केल 9300-34800 GP 4600 रुपए हो गया. 1 जनवरी 2016 के बाद लेवल 7(44900 रुपए से 142400 रुपए) हो गया.

टेबल नंबर 25
टेबल नंबर 25 में रिटायरमेंट के दौरान पे स्‍केल का ब्‍योरा भी दिया गया है. इसमें 01 जनवरी 1986 से 31 दिसंबर 1995 तक पे स्‍केल 2000-60-2300-75-3200-100-3500 रुपए था. इसके बाद 1 जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 तक पे स्‍केल 6500-200-10500 रुपए ही था.

Related Articles

Back to top button