उत्तर प्रदेशलखनऊ

8वीं तक के स्कूलों में 6 मई से छुट्टी

dm-rajshekhar_1437772320एजेंसी/ लखनऊ। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए डीएम राजशेखर ने नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों को 6 मई के बाद बंद करने का आदेश दिया है। डीएम राजशेखर ने यह आदेश शनिवार को दिया। राजधानी में नर्सरी से क्लास आठ तक के स्कूलों में 6 मई के बाद से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। साथ ही क्लास 9 से 12 तक के स्कूलों में 20 मई के बाद से क्लासेज नहीं चलाने का भी आदेश दिया गया है।

वहीं डीएम राजशेखर ने बताया कि जिन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के क्लासेज में 20 मई के बाद एक्जाम होना है, वह स्कूल 27 मई तक बच्चों को क्लास लेने के लिए बुला सकते हैं।

बच्चे तलाश रहे हैं मास्टरजी

प्राइवेट स्कूल को टक्कर देने के लिए अब सरकारी स्कूलों ने कमर कस ली है | कभी आराम की नौकरी करने वाले सरकारी मास्टर भरी दोपहर में रथ लेकर शहर के गली मोहल्लों में घूम रहे हैं और रथ की कमान बीएसए संभाल रहे हैं।

मास्टर कर रहे हैं प्रचार

रथ पहले मोहल्ले में दस्तक देता है, उसमें सवार कुछ सरकारी मास्टर लाउडस्पीकर से सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधा और अच्छी शिक्षा का गुणगान करते हैं | रथ से उतरकर सरकारी मास्टर घर जाकर बच्चों के पेरेंट्स को सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए मनाते हैं, सुविधाओं की जानकारी भी दे रहे हैं |

सरकारी मास्टर निकल रहे हैं रैली

इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों के मास्टर रैलियां निकाल रहे और अपने स्कूलों के लिए शिष्य तलाश रहे हैं। पैरेंट्स को को पढ़ाई के फायदे भी गिना रहे। अपनी जेब से कॉपी, जाड़े में स्वेटर, बर्थ डे पर गिफ्ट और वक्त-वक्त पर स्पेशल पार्टी तक के वादे कर रहे हैं

पूरे शहर में घूमा नामांकन रथ

घनी और मलिन बस्तियों के बीच पहला संदेश यही दिया गया कि ‘जुलाई से नहीं अब दाखिले अप्रैल से हो रहे हैं’। बीएसए ने सीआरसी प्रेमनगर में रथ की कमान संभाली। रथ घनी आबादी से होता हुआ हुमायूं बाग तक गया। उधर, सीआरसी नवाबगंज से भी रथ निकाला गया। हुमायूंबाग प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक मास्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि आलीशाह सोशल रिफार्म एसोसिएशन (आसरा) यहां प्रवेश लेने वाले बच्चों को कॉपियां फ्री देगी और जाड़े में स्वेटर। अंग्रेजी और संगीत की शिक्षा देंगे|

 

Related Articles

Back to top button