8वें दिन की कमाई से ‘कबीर सिंह’ बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म…
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म बन गई जिसने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को करोड़ों की कमाई में दहाई का आंकड़ा जोड़ दिया। जी हां, इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 15 के पहले दिन के आंकड़े आने से पहले ही कबीर सिंह के जो आंकड़े आए हैं, उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।
कबीर सिंह की कमाई अब तक 143 करोड़ 63 लाख रुपये हो चुकी है। पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म शनिवार को 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में रिलीज के दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का आंकड़ा अब तक विकी कौशल की फिल्म उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक के नाम रहा है।
इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को सात करोड़ 66 लाख रुपये कमाए थे। वही शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने दूसरे शुक्रवार यानी 28 जून को 12 करोड़ 21 लाख रुपये कमाकर बहुत बड़ा धमाल कर दिया है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में दूसरे शुक्रवार को कमाई करने के लिहाज से उरी के बाद अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल का नंबर रहा है जिसने चार करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की।
इसके बाद नंबर आता है अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का जिसने दूसरे शुक्रवार को चार करोड़ 45 लाख रुपये कमाए, सलमान खान की भारत दूसरे शुक्रवार को चार करोड़ 30 लाख रुपये ही कमा सकी थी। अमर उजाला के अनुमान के मुताबिक शाहिद कपूर की फिल्म शनिवार को 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म के दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ रुपये की कमाई पार कर जाने के पूरे आसार हैं।
दूसरे शुक्रवार को कमाई करने में जिन और फिल्मों का नाम यहां लिया जा सकता है, उनमें अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर बदला चार करोड़ पांच लाख रुपये, गली बॉय तीन करोड़ 90 लाख रुपये, दे दे प्यार दे तीन करोड़ 58 लाख रुपये, मणिकर्णिका तीन करोड़ 50 लाख रुपये और लुकाछुपी तीन करोड़ 15 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ टॉप 10 में शामिल रही हैं।