मनोरंजन
8 दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सिम्बा’ ने की पैसों की बारिश

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। रणवीर सिंह और सारा अली स्टारर ये फिल्म बड़ी हिट बनने की ओर है। जिस तरह सिम्बा को रिस्पॉन्स मिल रहा है, जल्द ही ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिम्बा मुंबई में जबरदस्त कमाई कर रही है। रणवीर की ये चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है वहीं सारा अली खान के करियर की ये पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि ‘दूसरे हफ्ते में फिल्म 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी… उम्मीद है जल्द ही ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 9.02 करोड़ की कमाई की है। इस तरह सिम्बा ने कुल 159.83 करोड़ का बिजनेस किया।
