8 दिन में ‘बजरंगी भाईजान’ का कलेक्शन पहुंचा करीब 300 करोड़
मुंबई. सलमान खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 197.77 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 17 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां, पहले सप्ताह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 184.64 करोड़ की कमाई की है। वहीं, दूसरे शुक्रवार इसका कलेक्शन 13.15 करोड़ रुपए रहा। शनिवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा है, पाकिस्तान में भी सुपरहिट ‘बजरंगी…’ कमाई में लोकल फिल्मों को छोड़ा पीछे ‘फिल्म की कमाई ने आमिर खान की ‘पीके’ के पहले सप्ताह के कलेक्शन (183.09 करोड़) और शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के फर्स्ट वीक कलेक्शन (157.57 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही यह सलमान की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गौरतलब है कि सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘किक’ पहले और ‘एक था टाइगर’ दूसरे स्थान पर हैं। वर्ल्ड वाइड कमाई 300 करोड़ के करीब पहले सप्ताह ओवरसीज में फिल्म की कमाई 83.29 करोड़ रुपए रही है। तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, घरेलू बॉक्स ऑफिस ओर ओवरसीज को मिलाकर फिल्म की कमाई 281.06 करोड़ रुपए होती है। शनिवार को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार हो जाएगी।