उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए UP के 8 मजदूर पहुंचे लखनऊ, आज जल्द ही CM योगी से करेंगे मुलाकात
लखनऊ: 17 दिनों के बाद उत्तराखंड में आंशिक रूप से ध्वस्त सिल्कयारा सुरंग से सुरक्षित बचाए गए 41 लोगों में से उत्तर प्रदेश के 8 मजदूर शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंचे। वे एम्स, ऋषिकेश से सड़क मार्ग के जरिए उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। 12 नवंबर से उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 श्रमिकों को 28 नवंबर को सुरक्षित निकाल लिया गया। चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक रात के लिए चिकित्सा निगरानी में रखने के बाद उन्हें बुधवार को एम्स, ऋषिकेश में एयरलिफ्ट किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बचाए गए 8 मजदूरों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और किसी भी कठिनाई का सामना नहीं कर रहे हैं। हम आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और हम इसके बारे में अद्भुत महसूस कर रहे हैं। एक अन्य कार्यकर्ता मंजीत ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीएम से मिल पाऊंगा, सपने में भी नहीं। सुरंग के अंदर फंसे होने के अपने अनुभव का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि हमें लग रहा था कि हम सुरंग से बाहर निकल जाएंगे क्योंकि हम सभी 41 लोग अंदर एकजुट थे और हम एक-दूसरे को प्रेरित करते थे।
बताया जा रहा है कि इस बीच, बिहार के रहने वाले 5 मजदूर आज सुबह पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे और बिहार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने उनका स्वागत किया। बुधवार को बचाए गए सभी मजदूरों को आगे की चिकित्सा जांच के लिए हवाई मार्ग से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ले जाया गया। 12 नवंबर को सिल्क्यारा की ओर से 205 से 260 मीटर के बीच सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। जो मजदूर 260 मीटर के निशान से आगे थे वे फंस गए, उनका निकास अवरुद्ध हो गया।