राज्य
8 की उम्र में वजन हुआ 60 Kg, एक बार में खाती है 15 रोटी और 3 प्लेट चावल
ग्वालियर.शिवपुरी डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली एक 8 साल की लड़की अपने 60 किलो वजन के चलते अपने आस-पड़ोस में पहचानी जाती है। ज्यादा वजन की वजह से वह पलंग पर सीधी सो भी नहीं सकती। इसलिए वह कभी दीवार से तो कभी जमीन से माथा टिकाकर ही सो लेती है। डॉक्टर कहते हैं इसकी डाइट पर कंट्रोल करो, लेकिन वह खाना ही मांगती रहती है। एक वक्त में खाती है 16 रोटियां और तीन बड़े प्लेट चावल…
– पोहरी के रहने वाले राशिद खां शिवपुरी म्यूजियम में संविदाकर्मी हैं। उनके घर 24 फरवरी 2009 को बेटी जेफिया का जन्म हुआ।
– उस वक्त उसका वजन नार्मल बच्चों की तरह था, लेकिन तीन साल की उम्र तक जेफिया का वजन बढ़कर 30 किलो हो गया। इसकेे बाद तो उसका वजन दिन दोगुना और रात चौगुना बढ़ने लगा।
– पांच साल की उम्र में जेफिया का वजन 40 और 8 साल की होते-होते 60 किलो हो गया।
– पांच साल की उम्र में जेफिया का वजन 40 और 8 साल की होते-होते 60 किलो हो गया।
– जेफिया के मायूस पिता रशीद के मुताबिक, मैंने 2013 में शिवपुरी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ग्वालियर जेएएच हॉस्पिटल और जीबी पंत हॉस्पिटल ले गए, लेकिन कुछ जांच कराने के बाद डॉक्टर बीमारी का पता नहीं लगा सके।
– डाॅक्टरों का कहना है कि इसकी डाइट पर कंट्रोल करना होगा, लेकिन वह दिनभर खाने के लिए ही मांगती है। अब इंदौर अपोलो हॉस्पिटल में उसका चेकअप चल रहा है।
– जेफिया एक वक्त में 16 रोटियां और तीन बड़े प्लेट चावल खा जाती है। बेटी की डाइट बढ़ती ही जा रही है।
– 15 दिन पहले वे जेफिया को लेकर अपोलो हॉस्पिटल इंदौर ले गए, जहां कुछ चेकअप हुए हैं। यहां 24 अप्रैल को एंडोक्रनोलिस्ट डॉ. संजीव जुल्का उनके कुछ चेकअप और करेंगे। उम्मीद है तब शायद उसकी बीमारी का पता लग सके।
दीवार से सिर टिकाकर ही सो जाती है जेफिया
60 किलो वजनी जेफिया को नाॅर्मल बच्चों के मुकाबले चलने-फिरने और सोने में बहुत दिक्कत आती है। पलंग पर सीधे सोने में उसे सांस लेने में तकलीफ होती है। इसलिए वह बैठे-बैठे ही दीवार से माथा टिकाकर सो जाती है।
सोने की इस लगातार आदत की वजह से उसके माथे पर गहरा काला निशान बन गया है।