राज्य
80 से ज्यादा नवजात की मौत पर अब देना होगा जवाब
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हो रही बच्चों की मौत का सिलसिला थमा नहीं है। लेकिन अब एक और भाजपा शासित राज्य राजस्थान से बड़ी संख्या मेंं हुई नवजातों की मौत सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। राजस्थान के बांसवाड़ा में बीते 50 दिनों में हुई 80 से ज्यादा नवजातों की मौत पर अब स्वास्थ्य विभाग को जवाब देना होगा। राज्य बाल संरक्षण आयोग ने बांसावाड़ा के एम जी अस्पताल में लगातार हो रही मासूमों की मौत पर प्रसंज्ञान लिया है।
गौरतलब है कि आदिवासी बहुल जिले बांसवाड़ा में प्रसूताओं को समुचित आहार नहीं मिलने के कारण नवजातों के मौत की बात सामने आई थी।
यहां के प्रमुख सरकारी अस्पताल में नवाजतों की हो रही लगातार मौत की चीख राज्य सरकार के बड़े अधिकारियों व नेताओं तक अभी भी सही ढंग से नहीं पहुंची है।
जबकि अस्पताल प्रशासन यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है पोषक आहार प्रसूताओं को नहीं मिलता है जिससे नवजात कमजोर पैदा हो रहें है। इसी के चलते उनकी जन्म के एक-दो दिन के भीतर मौत हो रही है।