पंजाब में 80 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित, भ्रष्ट नेताओं मानसिक रोगीः मान
लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 80 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए। इससे राज्य में चल रहे ऐसे क्लीनिकों की कुल संख्या अब 580 हो गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह 580 क्लीनिक तीन पड़ावों में राज्य के लोगों की सेवा में शामिल किए हैं। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस यह क्लीनिक लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और जांच सहूलियतें मुफ़्त प्रदान कर रहे हैं। अब तक राज्यभर के 25. 63 लाख मरीज़ इन आम आदमी क्लीनिकों से लाभ उठा चुके हैं। इन क्लीनिकों पर कुल 41 किस्म के डायगनौस्टिक टैस्ट मुफ़्त किये जा रहे हैं और 30 अप्रैल तक कुल 1.78 लाख मरीजों ने इन क्लीनिकों से टैस्ट करवाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्लीनिकों ने अलग- अलग बीमारियों की जांच और प्रभावशाली ढंग से बीमारियों का मुकाबला करने के लिए एक डेटाबेस तैयार करने में सरकार की मदद की है।इन क्लीनिकों में मरीज़ों को कुल 80 दवाएँ मुफ़्त दीं जा रही हैं। सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ हाईपरटैनशन, शुगर, चमड़ी की बीमारियाँ, मौसमी बीमारियाँ जैसे वायरल बुख़ार और अन्यों के लिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर व्यंग्य कसते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य के लोग हमारे तथाकथित तजुर्बेकार राजनीतिज्ञों से तंग आ चुके हैं। इन नेताओं ने अपने आलीशान आरामगाहों की ऊँची दीवारों के पर्दो के पीछे ख़ुद को कैद कर लिया है। जिस कारण लोग इनसे किनारा करने लगे हैं। इन नेताओं की तरफ से आम आदमी को हमेशा ही ठगा और लताड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहाकि भ्रष्ट नेता मानसिक रोगी होते हैं। इसी कारण ऐसे नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यह कारगुज़ारी बेमिसाल है क्योंकि पंजाबियों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐसी क्रांति कभी नहीं देखी। इसको पहले दिल्ली में लागू किया गया था और अब लोगों की तरफ से मौका दिए जाने के बाद इसको पंजाब में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। जहाँ दिल्ली सरकार ने पाँच सालों बाद 500 क्लीनिक खोले थे। पंजाब में यह एक साल में ही चालू हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुफ़्त बिजली पंजाब के लिए बड़ा वरदान है।
भगवंत मान को नम्रता और दूरदर्शिता का प्रतीक बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहाकि पंजाब के मुख्यमंत्री किसी भी ऐसे व्यक्ति को मिलने के लिए तैयार रहते हैं, जो राज्य का भला कर सकता है। भगवंत मान का पंजाब का मुख्यमंत्री बनना लोगों के लिए वरदान है। यह राज्य और इसके लोगों के लिए अच्छा है क्योंकि ऐसे नेता आजकल बहुत कम हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नेतृत्व अधीन राज्य का हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास हो रहा है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह, राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा और संजीव अरोड़ा के अलावा अन्य शख्सियतें उपस्थित थीं।