
शिविर में 210 सफाई कर्मियों का परीक्षण, 80 जरूरतमंदों को मिला चश्मा
ऐशबाग जोन-2 में सफाई कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित
पीएसआई इंडिया व एचसीएल फाउंडेशन के कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन
लखनऊ : लखनऊ नगर निगम के ऐशबाग जोन -2 में बृहस्पतिवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में 210 सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आँखों की जाँच आदि शामिल रहीं। जांच के बाद 80 सफाई कर्मियों को चश्मे भी प्रदान किए गए। लक्षणों के आधार पर टीबी के लिए बलगम की जाँच और छाती का एक्स-रे भी किया गया। त्वचा एवं अन्य रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाएं भी प्रदान की गयीं।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जोनल अधिकारी, जोन-2 शिल्पा कुमारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन. यादव ने किया। इस मौके पर शिल्पा कुमारी ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की शीघ्र जाँच और उपचार की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि सफाई कर्मचारी स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की तुलना उन सैनिकों से की जो अपने काम से नागरिकों को सुरक्षित कर रहे हैं और शहर में स्वच्छता बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य जाँच, नेत्र जाँच, दंत जाँच और अन्य बीमारियों के लिए विभिन्न हितधारकों को संगठित कर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में पीएसआई इंडिया की टीम के प्रयासों की सराहना की। डॉ. बी.एन. यादव ने भी शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी है, स्वास्थ्य विभाग उनके लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में हरसंभव सहायता देने को तैयार है। इस मौके पर कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड के पार्षद शिवपाल सावरिया, एचसीएल फाउंडेशन से इलाफ फातिमा और पीएसआई इंडिया से दिनेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन नगर निगम के सहयोग से लखनऊ के 26 वार्डों में ‘स्वच्छ उदय’ कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत मोहल्लों में साफ-सफाई, पानी का सही रखरखाव और कूड़ा पृथक्करण पर समुदाय में लोगो को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग बीमारियों से सुरक्षित रहें। इसके लिए मोहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है। समुदायों में महिला आरोग्य समितियों को सक्रिय किया गया है। पीएसआई इंडिया समुदाय में वाश से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेवाओं में सुधार के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित लखनऊ-वन ऐप और टोल फ्री नंबर 1533 को भी प्रमोट कर रही है।